ये कैसी पढ़ाई , प्राइमरी के बच्चे न पढ़ पाए हिन्दी न सुना पाए पहाड़ा, BSA ने नाराजगी जताई और शिक्षकों के खिलाफ की यह कार्रवाई


 ये कैसी पढ़ाई , प्राइमरी के बच्चे न पढ़ पाए हिन्दी न सुना पाए पहाड़ा, BSA ने नाराजगी जताई और शिक्षकों के खिलाफ की यह कार्रवाई 

सुलतानपुर: परिषदीय विद्यालयों parishadiya vidyalaya में शिक्षण कार्य को रुचिकर बनाने और सिखाने के लिए प्रशिक्षण training व कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। योग्य शिक्षक Teacher भी भर्ती किए जा रहे हैं। इसके बाद भी शिक्षा का स्तर नहीं सुधर रहा है।यही कारण है कि प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूलों school के ज्यादातर बच्चे हिदी पढ़ पाए और न ही पहाड़ा सुना सके।



बीएसए BSA दीवान सिंह यादव ने 21 व 22 फरवरी को दूबेपुर, कुड़वार और कूरेभार विकासखंड के 12 विद्यालयों school का निरीक्षण किया था। स्कूलों में काफी कमियां पाई गईं। प्राथमिक स्कूल prathmik school हरखी दौलतपुर में कक्षा चार के बच्चे हिदी का पाठ नहीं पढ़ पाए। बीएसए BSA ने नाराजगी जताते हुए प्रधानाध्यापक समेत समस्त शिक्षकों व शिक्षामित्र से तीन दिन में साक्ष्य समेत स्पष्टीकरण देने को कहा। प्राथमिक विद्यालय पूरे अल्पी मिश्र के हेडमास्टर Headmaster रणजीत कुमार और प्रावि रतनपुर की प्रधानाध्यापक विजय कुमारी दुबे बिना किसी सूचना information के अनुपस्थित थीं। दोनों का एक दिन का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। उच्च प्रावि बसौढ़ी व कंपोजिट विद्यालय कस्बा के बच्चे पहाड़ा नहीं सुना पाए और गिनती की पहचान भी नहीं कर सके। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya अलीगंज द्वितीय, अलीगंज प्रथम, पूरे कस्तूरी, कंपोजिट विद्यालय रवनिया पश्चिम, उप्रावि भांटी आदि स्कूलों के निरीक्षण में किचन गार्डन, शौचालय, चहारदीवारी, साज-सज्जा आदि में कमियां पाई गईं। इस पर संबंधित प्रधानाध्यापक को प्रधान और सचिव sachiv से संपर्क कर कमियां दूर कराते हुए अवगत कराने का निर्देश दिया गया। बीएसए BSA ने शिक्षकों teachers को शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) TLM का प्रयोग करते हुए शिक्षण कार्य करने की हिदायत दी।