बरेली : यूपी बोर्ड परीक्षा में सहयोग न करने पर एक प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापक को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। राजकीय हाई स्कूल बराथानपुर के प्रधानाध्यापक डॉ बीआर बुद्धप्रिय को डॉ भीमराव अंबेडकर विद्यालय विशारतगंज आंवला में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है। डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह ने उन्हें 16 मार्च को संबंधित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित
होकर तैयारियां कराने का निर्देश दिया था। डॉ बुद्धप्रिय 16 मार्च को परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचे और ना ही उन्होंने अपनी रिपोर्ट डीआईओएस को उपलब्ध कराई। इसी तरह से राजकीय हाई स्कूल बल्लिया के सहायक अध्यापक धनंजय कुमार को राम चरण लाल इंटर कॉलेज बहादुरपुर में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है। इनको भी 16 मार्च को परीक्षा केंद्र पर जाना था मगर धनंजय परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचे। डीआईओएस ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल तैयारियों के संबंध में रिपोर्ट तलब की है। अन्यथा परिषदीय परीक्षा में सहयोग प्रदान नहीं करने के दृष्टिगत सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
होकर तैयारियां कराने का निर्देश दिया था। डॉ बुद्धप्रिय 16 मार्च को परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचे और ना ही उन्होंने अपनी रिपोर्ट डीआईओएस को उपलब्ध कराई। इसी तरह से राजकीय हाई स्कूल बल्लिया के सहायक अध्यापक धनंजय कुमार को राम चरण लाल इंटर कॉलेज बहादुरपुर में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है। इनको भी 16 मार्च को परीक्षा केंद्र पर जाना था मगर धनंजय परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचे। डीआईओएस ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल तैयारियों के संबंध में रिपोर्ट तलब की है। अन्यथा परिषदीय परीक्षा में सहयोग प्रदान नहीं करने के दृष्टिगत सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।