बीएलओ बोली.. में शिवपुर में रहती हूं, मेरी ड्यूटी कल लगी हैं आज क्यों आऊं, जानें पूरा मामला


 बीएलओ बोली.. में शिवपुर में रहती हूं, मेरी ड्यूटी कल लगी हैं आज क्यों आऊं, जानें पूरा मामला 

शहर के कई बूथों पर रविवार को बीएलओ BLO गायब रहीं। हालांकि कुछ बूथों पर बीएलओ पोलिंग पार्टियों Polling party के के साथ मिलकर मतदान प्रक्रिया पूरा कराने में लगी रही। बीएलओ BLO के नहीं आने से पोलिंग पार्टियों party को परेशानी का सामना करना पड़ा।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, गेट नम्बर-1 के पास बने बूथ पर पोलिंग पार्टी अपने निर्धारित समय पर पहुंच गई थी। पुलिस police फोर्स ने भी सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली थी। लेकिन, यहां तैनात दो बीएलओ BLO का पता नहीं था। पोलिंग पार्टियों ने कई बार उन्हें फोन किया।


 एक का मोबाइल रिचार्ज नहीं था। दूसरी बीएलओ BLO ने फोन उठाया तो उनका कहना था कि मैं शिवपुर रहती हूं। मेरी ड्यूटी कल लगी है आज क्या करने आऊंगी। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में बने बूथ पर बीएलओ कमला और अलका पहले से ही मौजूद थीं। पोलिग पार्टियों की मदद के साथ ही अपना ड्यूटी स्थान देखा। इसके बाद वह दोबारा आसपास के क्षेत्रों में लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने निकल गईं।