बच्चों का चौमुखी विकास करेंगे शिक्षक

 


हमीरपुर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ में विकसित प्रशिक्षण कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता रमेश यादव के साथ प्राथमिक स्तर पर अरुण भदौरिया व उच्च प्राथमिक स्तर पर शिवमंगल त्रिपाठी और संतोष बाबू ने चार दिवसीय प्रशिक्षण लिया।



अरुण भदौरिया ने बताया कि नी से 12 मार्च तक चले प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों ने बच्चों के लिए आवश्यक शारीरिक, मानसिक, बुनियादी, सामाजिक व यौन सुरक्षा एवं संरक्षा के विभिन्न आयामों पर बारीकियों से चर्चा कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सभी प्रतिभागियों को संदर्भदाता का प्रशस्ति पत्र डायट लखनक की प्रवक्ता प्रवीण मिश्रा व डॉ. सबा ने दिया (संवाद)