आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिले ताले, कार्यकताओं एवं सहायिकाओं का रोका मानदेय

सुमेरपुर (हमीरपुर)। जिला कार्यक्रम अधिकारी के औचक निरीक्षण में ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत इंगोहटा के 11 में से 10 आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले। डीपीओ ने सभी केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं का मानदेय अगले आदेश तक रोकने के निर्देश दिए है और सभी से स्पष्टीकरण मांगा है।





शनिवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने ब्लॉक के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत इंगोहटा का निरीक्षण कर आंगनबाड़ी केंद्रों की हकीकत परखो यहां पर 11 आगनबाड़ी केंद्र संचालित है। इनमें से 10 केंद्रों में ताला लटकता पाया गया। महज रामा देवी का केंद्र खुला मिला। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लापरवाही से नाराज डीपीओ ने अग्रिम आदेश तक सभी का मानदेय रोक दिया है।



इनमें आंगनबाड़ी के साथ उनकी सहायिका भी शामिल है। सभी से डीपीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। इस मौके पर विभाग के ब्लॉक कर्मी अमील सिंह मौजूद रहे।