लखनऊ: कश्मीरी पंडितों के पलायन और उस विभीषिका को बयान करने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय सरकार ने लिया है। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित यह फिल्म कई राज्यों में करमुक्त की जा चुकी है। इस निर्णय पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया तो राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस पर सवाल उठाया।
सोमवार को यह फिल्म देखने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा- रूह कंपा देने वाली फिल्म है ’द कश्मीर फाइल्स’। यह फिल्म बयां करती है कश्मीरी पंडितों का दर्द, भारत मां का दर्द, जो कश्मीरी पंडितों के वापस कश्मीर में सकुशल बसने पर ही शांत होगा। सबसे अपील है कि इस फिल्म को अवश्य देखें।