प्रेम विवाह करने पर शिक्षक दंपती ने बताया जान का खतरा, जानिए क्या है मामला


मैनपुरी थाना कोतवाली क्षेत्र के के गांव बिछिया के रहने वाले प्राथमिक शिक्षक मोहित चौहान और उनको पत्नी मनीषा का एक वीडियो बुधवार को वायरल हुआ है। इसमें दंपती ने अपनी हत्या किए जाने की आशंका जताई है। दोनों ने आर्य समाज मंदिर गाजियाबाद में शादी की है।


बिछिया गांव के रहने वाले मोहित चौहान जिला सोनभद्र में एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। में सोनभद्र में ही मनीषा निवासी नगला भमी चौतई, औंछा भी एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। दोनों ने


आर्य समाज सेवा ट्रस्ट शहपुर गाजियाबाद मंदिर में 25 फरवरी 2022 को शादी की थी। मनीषा का आरोप है कि उसकी शादी से मायके से वाले खुश नहीं है। उसे और उसके पति मोहित को जान माल का खतरा है। मनीषा और मोहित का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें दोनों अपनी हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। दंपती ने इस संबंध में किसी पाने में कोई शिकायत नहीं की है। सं