एक सहायक अध्यापक निलंबित दूसरे का रोका वेतन, जानिए क्या है मामला


डीह (रायबरेली)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को एक सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया, जबकि दूसरे का वेतन रोका मामला प्राथमिक विद्यालय छौरी का है। 






एक सप्ताह पहले ग्रामीणों ने विद्यालय में नामांकित बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण एमडीएम न मिलने पर ताला लगाकर नारेबाजी की थी। खंड शिक्षा अधिकारी शिवशंकर मिश्रा और नसीराबाद थाने की पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर ताला खोलवाया था ओ ने बताया कि बीएसए ने सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार को निलंबित कर दिया है। ममता का वेतन अग्रिम आदेशों तक के लिए अवरुद्ध कर दिया है)