तैनाती कहीं और वेतन कहीं और ले रहें हैं शिक्षक, जानिए क्या है मामला


 तैनाती कहीं और वेतन कहीं और ले रहें हैं शिक्षक, जानिए क्या है मामला 

बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag में कई शिक्षक ऐसे हैं जो कि तैनात कहीं और हैं और वेतन Vetan कहीं और ले रहे हैं। 



जिम्मेदारों की ऐसे शिक्षकों teachers पर मेहरबानी है। शासन के निर्देश के बाद भी संबद्धीकरण खत्म नहीं हुआ है इसको लेकर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक Basic ने आदेश जारी किए हैं जिसमें कहा गया है कि शिक्षकों teachers के संबद्ध होने के कारण स्कूलों के शैक्षिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षकों teachers का सबद्धीकरण तुंरंत समाप्त किया जाए। इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बता दें कि इसको लेकर पूर्व में आदेश Aadesh जारी किए गए थे। मगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कुछ अनुदेशक भी नियम कानूनो को ताख में रखकर संबद्ध किए गए हैं। उन्हें विद्यालयों vidyalaya की बजाय दूसरी जगह पर लगाया गया है।