बेसिक शिक्षा विभाग ने नहीं कराई रसोइया पाक कला प्रतियोगिता

पीलीभीत, बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को गर्मागर्म भोजन देने वाली रसोइयों को प्रोत्साहन देने वाली पाक कला प्रतियोगिता नहीं कराई गई, जिसमें सूबे भर के 35 जनपद शामिल हैं। इस संबंध में मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने सूची जारी कर बीएसए को पाक कला प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए हैं।



जनपद स्तर पर रसोइया पाक कला प्रतियोगिता कराने के मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने आदेश जारी किए थे। यह प्रतियोगिता दिसंबर में कराई जानी थी, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग नहीं करा सका है। इस पर मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की निदेशक अनामिका सिंह ने सूबे के 35 जनपदों की सूची जारी कर दी है, जिसमें बरेली मंडल के पीलीभीत और शाहजहांपुर शामिल हैं। पत्र में कहा गया है कि 35 जनपदों में पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराया गया है। जनपद स्तर पर प्रत्येक दशा में मार्च महीने के अंत तक प्रतियोगिता कराकर रिपोर्ट मध्याह्न भोजन प्राधिकरण को उपलब्ध कराई जाए। बीएसए चंद्रकेश सिंह ने बताया कि मध्याह्न भोजन प्राधिकरण का पत्र प्राप्त हो गया है। रसोइया पाक कला प्रतियोगिता जल्द ही करा दी जाएगी।