ज्ञानपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय कोठरा का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में तैनात अनुदेशक अनुपस्थित मिले। इस पर बीएसए ने उनका एक दिन का मानदेय रोकने का निर्देश दिया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों का आधुनिकीकरण उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आगाह किया कि शासन की योजनाओं का लाभ बच्चों को नहीं मिलने की शिकायत मिलने पर संबंधित शिक्षक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने भदोही ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चकहरिवंश पंसियान कला, औराई के प्राथमिक विद्यालय जगदरी, गरीलो, महराजगंज में उपस्थिति और परीक्षा सुचारू रूप से जारी रहने पर संतोष जताया। उन्होंने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय कोठरा में अनुदेशक अनुपस्थित मिले। इस पर उनके एक दिन के मानदेय पर रोक के लगा दी गई है।