बर्खाश्त किए गए शिक्षकों को बीएसए ने कराया कार्यभार ग्रहण


सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के निर्देश पर बीएसए ने बर्खाश्त किए गए दोनों शिक्षकों को किया था बहाल, सोमवार को दोनों शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण किया


सुलतानपुर। संवाददाता

जिले के कादीपुर व प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक में कार्यरत दो बर्खाश्त शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से बहाल करने के साथ ही कार्यभार ग्रहण कराने का निर्देश खण्ड शिक्षाधिकारी को दिया गया था। सोमवार को दोनों ब्लॉकों के बीईओ ने शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराया। प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक के ढाखापुर राजेपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर मोहनलाल शर्मा और कादीपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय विजेथुआ द्वितीय में शम्भूनाथ करवाल कार्यरत थे।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश पर वर्ष 2004-05 में फर्जी अंक पत्र के आधार बीएसए ने दोनों को निलंबित करते हुए वेतन रोक दिया था। बाद में एसआईटी की जांच के आधार पर हाईकोर्ट ने दोनों शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश पर दोनों को बर्खाश्त कर दिया गया था। इसके बाद प्रदेश भर के शिक्षक एक समूह में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। सुप्रीम कोर्ट में काफी दिनों तक सुनवाई हुई। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कोई दाखिल नहीं हुआ। इससे नाराज होकर कोर्ट ने अवमानना के मामले में विभाग को तलब किया। आनन-फानन में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले के दोनों शिक्षकों को जुलाई 2021 से वेतन भुगतान का आदेश जारी कर दिया। तब से बगैर स्कूल गए दोनों शिक्षकों की ओर से जनवरी महीने तक वेतन आहरण किया गया। वेतन आदेश जारी करने के बाद विभाग ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बर्खाश्त दोनों शिक्षकों को बहाल करने का आदेश दिया। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज प्रताप सिंह बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के 22 फरवरी के आदेश के अनुपालन में 24 फरवरी को बेसिक शिक्षा अधिकारी को दोनो शिक्षकों को बहाल करने का आदेश देते हुए कार्यभार ग्रहण कराने का आदेश दिया। बीएसए ने तीन मार्च को दोनों शिक्षकों को बहाल करते हुए बीईओ कादीपुर व बीईओ प्रतापपुर कमैचा को सम्बंधित स्कूल में कार्यभार ग्रहण कराने का निर्देश दिया था। सोमवार को अपने पूर्व के पद और विद्यालय में दोनों शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण किया। बीएसए ने बताया कि दोनों शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण कराए जाने सम्बंधी सूचना सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को भेज दी गई है।

.