ताखा। आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्री प्राइमरी कक्षाओं के गुणवत्तापूर्ण पूर्व बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई) संचालन के संबंध में विकास खंड स्तरीय कार्यशाला ब्लॉक संसाधन केंद्र मामन में हुई। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्री प्राइमरी में पढ़ाने के तौर-तरीके सीखे।
खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार भारती ने बताया कि अब प्राइमरी विद्यालयों में भी प्री प्राइमरी कक्षाएं संचालित की जाएगी। जिसमें बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी।
एआरपी अनमोल कुशवाह, सुपरवाइजर रामाकांती, संदर्भदाता वंदना, अमित यादव, आरती सिंह ने प्रशिक्षण के सभी मॉड्यूल को प्रस्तुत कर कई प्रकार की गतिविधियां कराई।
प्रधानाध्यापक सुनील दत्त ने शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के बारे में विस्तार से बताया। अनिल दुबे ने कहा कि प्राइमरी के प्रधानाध्यापक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दोनों को आपसी सामंजस्य से प्री प्राइमरी कक्षाओं का संचालन करना है।
इस मौके पर ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर, पहलवान सिंह, अमित चौहान, अवधेश पाल, राधाकृष्ण, लता कुमारी, सुनीता, अरुण कुमार, नेहा सोनी, राजेंद्र राठौर, सतीश कुमार, नूर आलम, शिव सिंह, देवशंकर, कंप्यूटर ऑपरेटर सुधीर कुमार, पुष्पेंद्र, चक्रेश, संजीव समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।
कार्यशाला में 30 प्रधानाध्यापकों और 120 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।