पेंशनरों को मिले कैशलेस चिकित्सा मांग


वाराणसी:- उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था जिला शाखा की रविवार को कोषागार परिसर में मासिक बैठक फिर से प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर पेंशनरों ने उनकी मांगें पूरी होने की उम्मीद जताई। बैठक में सात सूत्रीय मांगें रखी गईं संचालन जिला मंत्री अवध नारायण पाण्डेय ने किया।

कोषागार में पेंशनर कक्ष तत्काल उपलब्ध कराने, एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक के महंगाई राहत के एरियर का भुगतान 31 मार्च 2022 से पहले किये जाने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा तुरंत लागू करने, पेंशनरों को 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर क्रमश: पांच प्रतिशत, 10 व 15 प्रतिशत पेंशन की बढ़ोतरी की सुविधा, राशिकरण की कटौती 15 वर्ष की जगह 12 वर्ष करने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग रखी गई। जिलाध्यक्ष राजेश्वर पाण्डेय ने कहा कि पेंशनरों को नई सरकार से खासी उम्मीदें हैं। इस मौके पर शमशुल आरफीन, एसएमपी पटेल, डॉ. परमहंस मिश्र, डॉ. भगवान तिवारी, डॉ. एके पाण्डेय, डॉ. सुधाकर मिश्र, लल्लन सिंह, सुभाष चंद्र शर्मा, जयराज बहादुर सिंह, डीपी मिश्र मौजूद रहे।