हृदयविदारक, दर्दनाक हादसा: मार्ग दुघर्टना में हुई शिक्षिका मां बेटे की मौत




*मार्ग दुघर्टना में हुई शिक्षिका मां बेटे की मौत*
*तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी सवारों को रौंदा मां बेटे की मौत पति गम्भीर रूप से घायल।*

*बहराइच*:-मंगलवार दोपहर में स्कूटी सवार शिक्षिका को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। मौके पर ही शिक्षिका और उसके 6 माह के बेटे की मौत हो गई पति गंभीर रूप से घायल हुआ है हादसे के बाद चालक फरार हो गया है बहराइच शहर के थाना क्षेत्र दरगाह शरीफ के मोहल्ला मंसूरगंज निवासी पूनम कश्यप 38 साल तेजवापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सबलापुर में सहायक शिक्षिका थी। मंगलवार को शिक्षिका स्कूल पढ़ाने गई थी साथ में 6 माह का मासूम भी था स्कूल में अवकाश होने पर दोपहर बाद पति शकील अहमद स्कूटी लेकर स्कूल पूनम कश्यप को लाने गया था,वे सभी स्कूटी से घर आ रहे थे कि कोतवाली नगर के तिकोनी बाग पुलिस चौकी चौराहे पर स्कूटी सवार पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी मौके पर मां और बेटे की मौत हो गई,जबकि पति शकील अहमद गम्भीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद चालक फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है। तिकोनी बाग मेन चौराहे पर घटी मार्ग घटना से इलाके में दहशत और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर रोज बढ़ रही है मार्ग दुर्घटनाएं घटना की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक,मंत्री विजय कुमार उपाध्याय,भुवनेश्वर पाठक,चन्द्र शेखर नागवंशी,तनवीर आलम,रघुकुल मिश्रा,देवेन्द्र सिंह,सहित दर्जनों शिक्षक जिला चिकित्सालय पहुचे हुए है।