स्कूलों में दिव्यांग बच्चों पर नजर रखने कि जिम्मेदारी प्रधानाध्यापकों की,देनी होगी आनलाईन रिपोर्ट, पढ़े सूचना
प्रतापगढ़ जिले के प्राइमरी primary और मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों पर नजर रखने की जिम्मेदारी अब हेडमास्टरों Headmaster पर होगी। दिव्यांग बच्चा स्कूल school आया कि नहीं, घर पर है या बाहर है, इसकी निगरानी करने के साथ आनलाइन online रिपोर्ट देनी होगी। हेडमास्टरों कोजिम्मेदारी समझाने के लिए सोमवार को बीएसए BSA कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ ही उन्हें बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए अब हेडमास्टरों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। सोमवार Manday को प्रशिक्षण कार्यक्रम
का शुभारंभ करते हुए सीएसए भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी लोगों को अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा। जिला समन्वयक शालनी मिश्रा ने मास्टर ट्रेनरों से ब्लॉकों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर शिक्षकों teachers को दायित्वों से परिचित कराने के लिए कहा है।