नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण

 

सेमरियावां नवागत खंडशिक्षाधिकारी सेमरियावां विजयकुमार गुप्त ने सोमवार को बीआरसी पर कार्यभार ग्रहण किया। इसके साथ ही विभागीय सूचनाओं की



प्रगति की समीक्षा भी की। सेमरियाला ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह का गैर जनपद में स्थानांतरण हो गया है। इनके स्थान पर कुशीनगर जनपद से आए विजय कुमार गुप्त ने सोमवार को पदभार संभाला विभागीय कार्य और वार्षिक परीक्षा को विभागीय निर्देशानुसार सुचिता के साथ संपन्न के कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जफीर अली, इरफान खान, आशीष शुक्ला, फूलचंद, मनोज कुमार अनिल, राजीव उपाध्याय, रवि कुमार, इरफान अहमद, खुर्शीद अहमद, सुरजन गोंड, सुशील शर्मा आदि मौजूद रहे।