हादसे में घायल शिक्षक की इलाज के दौरान मौत

अछल्दा थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ पर रविवार को हुए सड़क हादसे में घायल शिक्षक की सैफई में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।





सुभानपुर निवासी रामनरेश यादव (52) एक निजी विद्यालय में शिक्षक थे रविवार को बाइक से नेविलगंज से अपने गांव सुभानपुर जा रहे थे। रामपुर मोड़ पर पहुंचने पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए परिजन सैफई ले गए थे। जहां बुधवार को  इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।



थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।