लापरवाही के चलते किसी भी कक्षा में नहीं ली गई मौखिक परीक्षा, शिक्षक कमरे में बैठे गुफ्तगू करते मिले


कौशाम्बी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय में कुल 120 बच्चे पंजीकृत हैं। इसके सापेक्ष यहां 89 छात्र-छात्राएं ही आए थे। स्कूल में प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षिका व एक शिक्षामित्र मौजूद मिले, लेकिन किसी भी क्लास में मौखिक परीक्षा भी नहीं ली जा रही थी। अध्यापक एक कमरे में बैठे गुफ्तगू कर रहे थे और बच्चे खेलने में स्त थे। प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद का भी यही हाल था।



कहने को तो स्कूल का सारा स्टॉफ था लेकिन छात्र संख्या कम रही यहां भी बच्चों की मौखिक परीक्षा नहीं ली गई बच्चे स्कूल परिसर में खेलते नजर आए। वहीं, प्राथमिक विद्यालय कोसम इनाम में दो अध्यापक अनुपस्थित थे। बताया गया कि वह लोग अवकाश में हैं। बाकी का स्टॉफ भी किसी क्लास के बच्चे की मौखिक परीक्षा कराता नहीं दिखा। प्रधानाध्यापक दीपक सिंह ने बताया कि बीआरसी से बताया गया है कि पेपर नहीं आया है। इसलिए आज सभी क्लास की सिर्फ मौखिक परीक्षा ली जाए। संवाद