सिद्धार्थनगर शहर में एक प्राइवेट विद्यालय (इंटर कॉलेज) की मनमानी की शिकायत डीआईओएस की गई है। काशीराम आवासीय कालोनी निवासी रामनरायन ने शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी पुत्री वंदना कुमारी ने इंटर कालेज में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। विद्यालय द्वारा रजिस्ट्रेशन के समय ही फीस भी जमा करा लिया गया, लेकिन प्रवेश पत्र नहीं दिया गया।
उसने आरोप लगाया कि विद्यालय की मनमानी से वंदना बोर्ड की परीक्षा में नहीं बैठ पायी और उसका पूरा साल बर्बाद हो गया राम नरायन का कहना है कि पूछने पर विद्यालय कर्मी कहते हैं कि उनकी बेटी का कक्षा 11 का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है और न ही कक्षा 12 में नामांकन हुआ है। डीआईओएस अवधेश नरायन मौर्या का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है, जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।