बिना यूनिफार्म के बच्चे आ रहे स्कूल

बिजनौर :



जिले के परिषदीय स्कूलों में शिक्षा सत्र समाप्त होने जा रहा है और आज भी बच्चे बिना यूनिफार्म के स्कूल आ रहे हैं l पहली बार डीबीटी के माध्यम से करीब 100000 बच्चों के अभिभावकों के खाते में यूनिफार्म के 1100 आ गए हैं लेकिन अभी लाखों बच्चों के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म स्कूल बैग जूते मौजे स्वेटर का पैसा नहीं आया है l वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव का कहना है कि बहुत जल्द अभिभावकों के खाते में का पैसा आ जाएगा l पैसा आते ही बच्चों को यूनिफॉर्म बैग स्वेटर जूते मौजे दिलाई जाएगी l