पूल बनाकर शिक्षक करेंगे बोर्ड परीक्षाओं की समस्याओं का समाधान


मेरठ। यूपी बोर्ड में बोर्ड परीक्षा के समस्याओं को दूर करने के लिए अब शिक्षकों का पूल बनाकर बच्चों के परीक्षा संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके लिए मुख्यालय व तहसील मुख्यालय स्तर पर स्थित स्कूलों में हेल्प डेस्क बनेगी।

इस बारे में डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि पहली बार पूल बनाकर काउंसिलिंग की जाएगी। हेल्प डेस्क भी बनेगी। जनपद स्तर, तहसील स्तर पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को इसकी जानकारी दी जाएगी