दस बजे तक नहीं खुला स्कूल का ताला, बच्चे करते रहे इंतजार

 


तालबेहट कोरोना काल के दौरान काफी समय बंद रहे विद्यालय समय पर खोलने में शिक्षा विभाग के जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे हैं। शुक्रवार को विद्यालय के बाहर छात्र और स्टाफ कई घंटे तक मुख्य गेट का ताला खुलने का इंतजार करते रहे।


कोरोना काल में काफी समय तक विद्यालय बंद रहे। कुछ समय पहले ही सरकार ने विद्यालयों को नियमित खोलने के आदेश जारी कर दिए इसके बावजूद विकास खंड के कई विद्यालय समय में नहीं खुल रहे हैं। अध्यापक मौज कर रहे हैं और छात्र विद्यालय के बाहर गुरुजी के आने का इंतजार करते हैं। शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय पिपरई के मुख्य गेट का लगभग 10 बजे तक ताला नहीं खुला था। बाद में एक अध्यापिका ने रसोइयों से चाली मंगवाकर विद्यालय खुलवाया। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा काफी समय से चल रहा है। यह पूरा स्टाफ कभी नहीं आता है।


विद्यालय में चार अध्यापक और चार शिक्षा मित्रों को मिलाकर कुल आठ की तैनाती है। इसके बावजूद विद्यालय का समय पर नखुलना काफी है इस मामले की जांच कर दोषी पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी वेद प्रकाश सिंह, खंड शिक्षाधिकारी तालबेहट