प्रधानाध्यापकों की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगाने का विरोध, डीएम को लिखा पत्र

 


कानपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगाए जाने के विरोध में मंगलवार को डीएम को पत्र लिखा।



अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 11 मार्च को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षक को बोर्ड परीक्षा से मुक्त रखा जाए। इसके बाद भी प्रधानाध्यापकों की ड्यूटी लगा दी गई है। वहीं 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई जो कि नियम संगत नहीं है। विद्यालयों के अधिकांश शिक्षकों को ड्यूटी लगा दी गई। इससे विद्यालय बंद होने के कारण परिषदीय परीक्षाएं नहीं हो सकती हैं। संगठन ने मांग की है कि विद्यालयों के 50 प्रतिशत शिक्षकों की ही ड्यूटी लगाई जाए।