जांच के बाद बीएसए साहब को मिली क्लीन चिट, अनुशासनिक कार्यवाही बिना किसी दंड के समाप्त



लखनऊ। मिर्जापुर के तत्कालीन बीएसए और वर्तमान में प्रयागराज में तैनात प्रवीण कुमार तिवारी को शासन ने क्लीन चिट दे दी है। विधायक अनुराग सिंह, मुख्य विकास अधिकारी और मंडलायुक्त के माध्यम से शिकायतें आने पर उनके खिलाफ जांच प्रारंभ की गई थी।


शासन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रयागराज मंडल ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी। इसमें प्रवीण कुमार तिवारी के खिलाफ लगाया गया कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ। इसलिए उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही को बिना किसी दंड के समाप्त किए जाने को स्वीकृति दी जाती है।