लखनऊ : भाजपा गठबंधन के दोबारा सत्ता में आने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी।
शनिवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर उनसे भेंट की और बधाई दी। उन्होंने शुभकामना देने के साथ-साथ कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग भी की। जेएन तिवारी ने बताया कि सीएम से उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द वह कर्मियों की समस्याओं का समाधान करेंगे।