शिक्षकों को चार दिवसीय हेल्थ एंड वेलनेस दिया गया प्रशिक्षण

 

शाहबाद सीएचसी केंद्र पर प्रशिक्षक ज्ञानेश मिश्रा की ओर से आयुष्मान भारत योजना के तहत जूनियर हाईस्कूल और इंटर कॉलेज के शिक्षकों को चार दिवसीय हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया।



प्रशिक्षण में ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि हर विद्यालय से दो शिक्षकों को एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया - जाएगा जो क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में जाकर स्वच्छता, पोषण और साफ-सफाई आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं को मैसेंजर के रूप में नियुक्त करेंगे। एक विद्यालय से कम से कम दस छात्र-छात्राएं पैसेंजर के रूप में नियुक्त होंगे। इसका मुख्य उद्देश्य हिंसा को रोकने के साथ साथ इंटरनेट के दुरुपयोग को रोककर समाज में मूल्यवान नागरिक में बनाने पर जोर दिया जाना है। इस मौके पर खालिद खान, शफी अहमद, पवन कुमार, प्रेमपाल दिवाकर, शिल्पी, अफरोज, रचना आदि लोग मौजूद रहे संवाद