मैनपुरी जनपद के परिषदीय स्कूलों में चलने वाली मिड-डे-मील योजना कोविड के चलते बंद रही। स्कूल भी बंद बने रहे। स्कूल बंद रहने की अवधि के लिए खाद्य सुरक्षा भत्ता योजना के तहत छात्र-छात्राओं को परिवर्तन लागत की धनराशि दी जाएगी। इस संबंध में सरकार के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी की ओर से डीएम मैनपुरी को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जनपद के एक लाख 90 हजार विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
सरकार की ओर से भेजे गए पत्र में जानकारी दी गई है कि खाद्य सुरक्षा भत्ता योजना के तहत रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर परिवर्तन लागत की धनराशि विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी। बताया गया है कि प्राथमिक स्तर के छात्रों को 24 मार्च 2021 से 31 अगस्त 2021 तक कुल 94 स्कूल दिवस तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में 24 मार्च से 22 अगस्त 2021 तक कुल 87 विद्यालय दिवस का खाद्यान्न वितरण छात्र-छात्राओं को कराया जा रहा है।