शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण की मिलेगी ‘दीक्षा’
● सीआईईटी और एनसीईआरटी की कार्यशाला आज से
● विशेषज्ञ देंगे दीक्षा एप से शिक्षण सामग्री के प्रयोग की जानकारी
वाराणसी| शिक्षण क्षेत्र में हो रहे नए प्रयोगों और नवाचारों की बेसिक शिक्षकों को ‘दीक्षा’ दी जाएगी। केंद्रीय शिक्षण तकनीकी संस्थान (सीआईईटी) और एनसीईआरटी की तरफ से दीक्षा एप के इस्तेमाल के संबंध में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया जा रहा है। सोमवार से शुरू होने वाली इस कार्यशाला में हर दिन शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण के बारे में अलग-अलग बिंदुओं पर जानकारियां दी जाएंगी।
कोरोना काल में परिषदीय स्कूल लगातार 18 महीनों तक बंद रहे। कक्षा में शिक्षण कार्यों से ऑनलाइन मोड में शिफ्ट होना बेसिक शिक्षकों के लिए दुरूह कार्य था मगर नवाचारी शिक्षकों ने इस चुनौती को पार किया। दो सत्रों में बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से ऑनलाइन कराई गई। इसमें दीक्षा और प्रेरणा एप के जरिए भी शिक्षकों को मदद मिली। एनसीईआरटी और सीआईईटी की तरफ से शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण में नए तौर तरीके सिखाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय कार्यशाला में ऑनलाइन शिक्षण को दिलचस्प बनाने के तरीकों के साथ ही दीक्षा एप पर पहले से उपलब्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षण सामग्री का इस्तेमाल करना भी उन्हें सिखाया जाएगा। 25 मार्च को कार्यशाला के अंतिम दिन इंटरनेट सुरक्षा के बिंदुओं पर भी विशेषज्ञ जानकारी देंगे। कार्यशाला में शामिल होने के लिए शिक्षकों को दीक्षा एप या सीआईईटी की वेबसाइट पर लॉगइन कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
l