शिक्षकों का चयन वेतनमान जल्द लगाया जाए, सौंपा ज्ञापन

ललितपुर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक बार इकाई के अध्यक्ष बृजेश चौरसिया के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं के संबंध में प्रभारी बीईओ वेदप्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि जिन शिक्षकों का 10 वर्ष का सेवाकाल पूरा हो गया है. उनके चयन वेतनमान का निर्धारण  शीघ्र किया जाए। 





ब्लॉक मुख्यालय पर कार्यरत स्टाफ के कार्यालय में मौजूद नहीं मिलने के कारण विभागीय कार्यों से संबंधी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। बीआरसी कार्यालय में कार्यरत स्टाफ को कार्यालय में मौजूद रहने के लिए निर्देशित किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान शिक्षक और अनुदेशक को साथ में ले जाकर विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया जाए। इसे लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं में रोष व्याप्त है। ब्लॉक मंत्री जितेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष मुकेश बाबू नरवरिया, जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, जिलामंत्री संजीव टर्डया, जिला संयुक्त मंत्री राम रक्षपाल सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष गिरीश साहू, संतोष प्रसाद, दीपक सिवई, संजय कुशवाहा मौजूद रहे।