शिक्षकों के बीच मारपीट के मामले में जांच अधिकारी ने लिए बयान

रामपुर। परिषदीय स्कूल में प्रधानाध्यापक व शिक्षिका के बीच हुए विवाद और मारपीट के मामले में स्वार ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी ने आरोपी शिक्षक, स्टाफ और ग्रामीणों के बयान लिए हैं। दो दिन में रिपोर्ट बीएसए को सौंपी जाएगी।


स्वार क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल में प्रधानाध्यापक और शिक्षिका के बीच मारपीट हो गई थी। मामला तूल पकड़ने पर पुलिस और तमाम ग्रामीण भी स्कूल में पहुंच गए थे। इसके बाद प्रधानाध्यापक से माफी मांगने की बात कही गई। आरोप है कि माफी मांगने के लिए झुके प्रधानाध्यापक की शिक्षिका ने भी पिटाई की थी। मंगलवार की सुबह मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर बीएसए ने जांच स्वार के खंड शिक्षाधिकारी अशोक कुमार को सौंपी। बीएसए कल्पना सिंह ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी को पूरे प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए हैं। दो दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है। जांच अधिकारी खंड शिक्षाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज कर जांच कर ली गई है। पूरे मामले की रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंप दी जाएगी।