निलंबित शिक्षक और कर्मचारी होंगे बहाल

 सगड़ी उप जिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार ने स्मिथ इंटर कॉलेज अजमतगढ़ में पठन-पाठन की स्थिति का मंगलवार को जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के ग्यारह निलंबित कर्मचारियों को अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाने की हिदायत देते हुए उन्हें शीघ्र ही बहाल करने का आश्वासन भी दिया। कहा कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए।





एसडीएम गौरव कुमार ने 16 नवंबर को निरीक्षण के दौरान पांच अध्यापक पांच परिचारक और प्रधान लिपिक को कार्य में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया था। इसकी जांच राजकीय विद्यालय जोकहरा के प्रधानाचार्य राजेश यादव और राजकीय बालिका विद्यालय अजमतगढ़ की प्रधानाचार्य चंदा सिंह को दिया था।


जांच अधिकारियों ने अपनो जांच आख्या 12 जनवरी को हो उप जिलाधिकारी को सौंप दी थी। सोमवार को विद्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंचे गौरव कुमार ने प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार चतुर्वेदी से हर कमरे में पंखा लगवाने, रसायन, भौतिक और जीव विज्ञान के लैब के समान खरीदने के लिए 30 हजार रुपये खर्च का भी निर्देश दिया ।