ए आर ओ- आर ओ परीक्षा में अनियमितता के आरोप में एचके दाखिल


UPPSC RO-ARO Exam: इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर उच्च न्यायालय की समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाया गया है। दीपक कुमार, राहुल सिंह एवं अमित सिंह व अन्य की ओर से दाखिल याचिका में भर्ती प्रक्रिया पर अविलंब रोक लगाकर अनियमितताओं की जांच और नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग की गई है।


याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर कराई गई इलाहाबाद उच्च न्यायालय की समीक्षा एवं सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई है। आरोप है कि जिन अभ्यर्थियों के अधिक अंक हैं, उन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया जबकि जिनके अंक कम हैं उनका चयन हो गया है। यह भी कहा गया है कि परीक्षा परिणाम जारी होने पर कई अभ्यर्थियों का एनटीए स्कोर नहीं जारी किया गया। साथ ही जिन अभ्यर्थियों के रॉ मार्क्स ज्यादा हैं उन्हें फेल कर दिया गया और जिनके कम हैं, उन्हें पास कर दिया गया। एक अभ्यर्थी के 212 अंक है लेकिन वह फेल है जबकि एक अन्य अभ्यर्थी के 205 अंक हैं और वह पास है। याचिका में यह भी कहा गया है कि एनटीए ने किसी दूसरी कम्पनी से परीक्षा कराई जिससे परीक्षा परिणाम में भारी अनियमितता हुई।