खण्ड शिक्षा अधिकारी से अमर्यादित व्यवहार करने पर बीएसए ने शिक्षक को किया निलंबित



 शामली। खंड शिक्षा अधिकारी कैराना सचिन रानी से अमर्यादित व्यवहार और शिक्षक के दायित्वों के प्रति उदासीनता बरतने के आरोप में जिला बीएसए राहुल मिश्रा ने सहायक अध्यापक सरवर हसन को निलंबित कर दिया।






कैराना की बोईओ सचिन रानी ने जिला बीएसए राहुल मिश्रा को भेजी रिपोर्ट में बताया कि कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पावटी कला

के सहायक अध्यापक सरवर हसन ने 23 मार्च को एफएलएन प्रशिक्षण में बाधा उत्पन्न की। साथ ही उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अमर्यादित व्यवहार किया गया।



बीईओ के मुताबिक सहायक अध्यापक अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता और शिक्षक के दायित्वों के प्रति उदासीनता बरत रहे हैं। बीएसए ने इस मामले में बीईओ को रिपोर्ट पर शनिवार को कार्रवाई सहायक अध्यापक सरवर हसन को निलंबित कर दिया है।