यूपी बोर्ड : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 17 मार्च से जीआईसी से बंटेंगे प्रवेशपत्र
आगरा। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले स्तर पर चार उड़नदस्ते बनाए गए हैं।
24 मार्च को परीक्षा शुरू होने के दिन से 12 अप्रैल को परीक्षा समाप्त होने तक उड़नदस्ते केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। 17 मार्च से विद्यालयों के अधिकृत प्रतिनिधि राजकीय इंटर कॉलेज, शाहगंज से प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकेंगे जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उनके अलावा सह जिला विद्यालय निरीक्षक सुभाष बाबू, राजकीय इंटर कॉलेज, शाहगंज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार श्रीवास्तव और बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार उड़नदस्ता प्रभारी हैं। प्रत्येक दस्ते में दो पुरुष व दो महिला उड़नदस्ता सदस्य रखे गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने दस्ते के सदस्यों को खुद नामित करना है। बाकी दस्तों के सदस्यों के नाम जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से जारी कर दिए गए है। बोर्ड परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र जिले को प्राप्त हो गए हैं। 17 मार्च से इनका वितरण शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद 19 और 20 मार्च को वितरण किया जाएगा। सुबह 10 से शाम चार बजे तक विद्यालयों के अधिकृत प्रतिनिधि राजकीय इंटर कॉलेज, शाहगंज से प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकेंगे।