पुरानी पेंशन को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा


नई दिल्ली। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एम्स नर्सेज यूनियन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
यूनियन अध्यक्ष हरीश कुमार काजला द्वारा लिखे पत्र के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था विश्व में तेजी से बढ़ रही है। सरकारी कर्मचारी राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन भविष्य को लेकर चिंतित है। एनपीएस से मिलने वाला बकाया 4.4 फीसदी से भी घट गया है। जिसका कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं मिलेगा।