मिशन प्रेरणा व ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से गुणवत्ता बढ़ाने पर दिया जोर

पडरौना,


निपुण भारत योजना के अंतर्गत शिक्षा पर आधारित प्रयासों से जन समुदाय को जागरूक करने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव और ग्राम प्रधान की एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी पडरौना में किया गया। इसमें मिशन प्रेरणा और ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया गया।


पडरौना ब्लॉक के 220 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, एसएमसी अध्यक्ष तथा ग्राम प्रधान का संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल हुये। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पडरौना आशुतोष सिंह बहुगुणा ने कहा कि स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कुछ ग्राम पंचायतों में धन की कमी के कारण कार्य नहीं हो रहे हैं। जैसे ही खातों में धनराशि उपलब्ध हो जाएगी उन गांवों के स्कूलों में भी कायाकल्प योजना के कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। जिन विद्यालयों में बाउंड्रीवाल नहीं है वहां के प्रधानाध्यापक ग्राम प्रधान के माध्यम से इसकी सूचना ब्लॉक को दे, जिससे जल्द ही उस विद्यालय का बाउंड्रीवाल करा दिया जाए। बीईओ देव मुनि वर्मा ने कहा कि समस्त ग्राम प्रधान वरीयता के आधार पर समस्त विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर को संतृप्त करें। विद्यालयों में भारत के भविष्य का निर्माण होता है। इन स्कूलों में वंचित वर्ग के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, ऐसे में विद्यालयों का कायाकल्प किया जाना आवश्यक है। इस दौरान टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। उसे देखकर ग्राम प्रधान तथा ब्लाक प्रमुख गदगद हो गए। इस दौरान इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, श्रीनिवास शर्मा, दुर्गेश त्रिपाठी, देवेंद्र मिश्र, प्रवीण पांडेय, कुंजेश्वर सिंह, संजय सिंह, अमरदीप शुक्ला, तारकेश्वर शुक्ला, सुनील दुबे, रूपाली श्रीवास्तव, प्रिया गुप्ता, राकेश पांडेय, राकेश यादव, मनीष तिवारी, संदीप राय, शालिनी जायसवाल, रीना पाठक, रोशनी, आदित्य सिंह आदि उपस्थित रहे।