बेसिक की प्रधानाध्यापिका के घर से लाखों के जेवर व नकदी चोरी


शहर के गांधी नगर वार्ड की घटना, पुलिस ने अज्ञात पर दर्ज की रिपोर्ट 
महोबा शहर के गांधीनगर में गुरुवार की रात चोरों ने प्रधानाध्यापिका के आवास से दो लाख रुपये की नकदी व जेवर चोरी कर लिए। चोरों ने घर में सो रहे लोगों के कमरे की कुंडी बाहर से लगा घटना को अंजाम दिया। शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

है। गांधीनगर वार्ड निवासी कुसुम देवी प्राथमिक विद्यालय बिलबई में प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात हैं। गुरुवार की रात वह परिवार सहित मकान के एक कमरे में सो रहीं थी रात के समय चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे चोरों ने जिस कमरे में परिजन सो रहे थे, उसको कुंडी लगा दी। इसके बाद दूसरे कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखी दो लाख रुपये की नकदी व सोने-चांदी के लाखों के जेवरात चोरी कर लिए।  सुबह जब परिजन जागे तो कमर की कुंडी लगी होने पर आशंका हुई। उन्होंने आवाज लगाकर पड़ोसियों को बुलाया और कुंडी खुलवाई। इसके बाद दूसरे कमरे में जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और माल गायब था। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कराई जा रही है ।