स्कूलों के विकास में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की सहमति जरुरी



अभोली। जन पहल माडल आधारित प्रबंध समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी अभोली में हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी वेदप्रकाश यादव ने दीप जलाकर किया।


उन्होंने कहा कि बच्चों के हित में स्कूलों का सर्वांगीण विकास तभी किया जा सकता है जब समिति के सदस्यों की सहमति ली जाएगी। अध्यक्ष के प्रस्ताव पर कार्य, प्रशासनिक एवं वित्तीय पक्ष को एसएमसी के समक्ष रखना जरुरी है। कृष्णकुमार गुप्ता, भैरवानंद यादव, आनंद कुमार त्रिपाठी, प्रमोद कुमार यादव ने कन्या सुमंगला आरटीई. निपुण भारत, शारदा, ईसीसीई, एसएमसी, पीएफएमएस पोर्टल से खर्च, स्कूलों का संविलियन, एजेंडा की जानकारी दी।