कई जिलों से वरिष्ठतम शिक्षकों की सूची आनलाइन

प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2013 की प्रधानाचार्य भर्ती साक्षात्कार में आफलाइन सूची वाले वरिष्ठतम शिक्षकों के मामले में अब कोई मौका नहीं दिया जाएगा। कई जिला विद्यालय निरीक्षकों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के निर्देश के बाद अधियाचित विद्यालयों के दो वरिष्ठतम शिक्षकों की आफलाइन सूची को आनलाइन कर दिया है। इनके साक्षात्कार की तिथि चयन बोर्ड अलग से जारी करेगा। चयन बोर्ड ने प्रधानाचार्य के 632 पदों के लिए 2013 में भर्ती विज्ञापन जारी किया था।




 इसमें एक पद के सापेक्ष अधियाचित विद्यालय के दो वरिष्ठतम शिक्षकों व पांच फ्रेश अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल किया गया है। इस तरह कुल 4,424 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था, लेकिन संबंधित विद्यालय के दो वरिष्ठतम शिक्षक उपलब्ध न होने के कारण कुल 3,824 अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार पत्र जारी किया गया है। सभी आवेदन आनलाइन होने के चयन बोर्ड के निर्देश के बाद भी कई जिला विद्यालय निरीक्षकों ने विद्यालयों के वरिष्ठतम दो शिक्षकों के आवेदन पत्र आफलाइन भेजे, जिस कारण उन्हें साक्षात्कार प्रकिया में शामिल नहीं किया गया। चयन बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को आफलाइन आवेदन पत्रों को 16 मार्च तक आनलाइन करने का अवसर दिया।