निरीक्षण में शिक्षिका मिली अनुपस्थित, एक दिन का वेतन रोका

ज्ञानपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने सोमवार को चार प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पठन-पाठन, मध्याह्न भोजन और साफ-सफाई की स्थिति की जानकारी ली।


कंपोजिट विद्यालय बैराखास, चकधरनी में सब कुछ ठीक मिला। प्राथमिक विद्यालय पुरेमियाखां और कटेबना में भोजन का सैंपल नहीं रखा गया था। जिसको लेकर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से नाराजगी जताई और भविष्य में सैंपल रखने का निर्देश दिया। कटेबना में सहायक अध्यापक पूनम हस्ताक्षर करने के बाद अनुपस्थित मिलीं। उनका उन्होंने एक दिन का वेतन रोक दिया।