प्रधानाध्यापकों को नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण

लखनऊ : राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान निशातगंज में मंगलवार को संविलियन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के लिए नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यक्रम का शुभारंभ अशोक नाथ तिवारी, रीडर आईएएसई प्रयागराज व डा. संजीव राय शिक्षाविद ने किया। 



प्रशिक्षण सत्र में डा. राय ने शिक्षकों को मूल कार्य के प्रति समर्पित रहने व संसाधनों के समुचित प्रयोग पर बल देते हुए समस्त सम्मिलित प्रतिभागियों के साथ संविलियन विद्यालयों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की।