विधायक ने चुनाव के लिए जमा लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी

भुवनेश्वर : ओडिशा के चिलिका क्षेत्र के विधायक प्रशांत जगदेव ने शनिवार दोपहर बानपुर ब्लाक अध्यक्ष चुनाव के लिए जमा लोगों की भीड़ में तेज गति से कार घुसा कर कई लोगों को रौंद डाला। इस घटना में 22 लोग घायल हुए हैं, इनमें थाना प्रभारी समेत सात पुलिसकर्र्मी और कई महिलाएं भी शामिल हैं। घटना के बाद उत्तेजित लोगों ने मौके पर ही विधायक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। वहीं, उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। विधायक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।


विधायक की गाड़ी से कुचले गए चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। दूसरी ओर लोगों की पिटाई से विधायक प्रशांत जगदेव की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उनके सिर पर सात टांके लगाए गए हैं। फिलहाल आइसीयू में उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है। मौके पर दो प्लाटून पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। देर शाम तक पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति नियंत्रण में जुटे थे। बानपुर ब्लाक कार्यालय परिसर में शनिवार को ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव चल रहा था। ब्लाक के बाहर लगभग 700 लोग जमा थे। मौके पर पुलिस बल भी तैनात था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी समय अचानक विधायक प्रशांत जगदेव अपनी एसयूवी कार चलाते हुए वहां पहुंचे और तेज गति से गाड़ी को भीड़ के अंदर घुसा दिया। विधायक की गाड़ी की चपेट में आकर विभिन्न राजनीतिक दलों के 15 से अधिक समर्थक तथा सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद जहां मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं, आक्रोशित लोगों ने विधायक को गाड़ी के अंदर से खींचकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल हो विधायक को पहले टांगी मेडिकल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहोशी की हालत में उन्हें भुवनेश्वर रेफर किया गया है।