केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए दो से आवेदन, देना होगा यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट


नई दिल्ली: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस साल से कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी ) के जरिये ही दाखिला देने के यूजीसी के एलान के बाद रविवार को एनटीए ने इसे लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके तहत दाखिले के लिए दो अप्रैल से आवेदन प्रकिया शुरू हो जाएगी जो 30 अप्रैल तक चलेगी। 



परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह जुलाई में होगी। खास बात यह है कि सीयूईटी को अभी सिर्फ सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए अनिवार्य किया गया है, लेकिन यूजीसी की कोशिश है कि इससे देशभर के सभी राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय और निजी विश्वविद्यालय भी जुड़ें।