होली से पहले शिक्षकों को वेतन देने की मांग


 हाथरस। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ट्रेजरी ऑफिस से मिला संगठन ने होली से पहले शिक्षक-शिक्षिकाओं को वेतन देने की मांग की है। इस पर ट्रेजरी ऑफिसर ने आश्वासन दिया कि जो बिल उनके पास आ गए हैं, उनको ही भुगतान के लिए  दिया जाएगा।

इसके बाद शिक्षक संघ के पदाधिकारी डीआईओएस दफ्तर पहुंचे।



जहां पर शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की। इस मौके पर सुरेश कुमार शर्मा, विजय वीर सिंह, जितेंद्र पाठक शामिल थे। वहीं, बीआरसी सिकंदराराऊ पर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा ब्लॉक के शिक्षकों से संबंधित समस्याओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन दिया। जिसमें प्रमुखता से शिक्षकों के वेतन

एरियर व अन्य देयकों में देरी आदि समस्याओं को रखा गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने उक्त समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष तौफीक आलम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, महामंत्री रोहित चौधरी, ब्लॉक कोपाध्यक्ष राजेश कुमार संयुक्त मंत्री शुभम सिंह आदि थे।