प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका को राष्ट्रपति का बुलावा

 राष्ट्रपति का बुलावा आने से प्राथमिक विद्यालय बहरूपुर की शिक्षिका और उनका परिवार गदगद हैं। वे यहां से 26 मार्च को रवाना होकर 28 मार्च को राष्ट्रपति से मिलेंगे। पट्टी तहसील क्षेत्र के साल्हीपुर कंजास की रहने वाले विकास सिंह की पत्नी छाया सिंह शिक्षिका हैं। 



इनका मायका कानपुर के कल्याणपुर मोहल्ले में है। इनके पिता रामचंद्र सिंह रिजर्व बैंक में आफिसर थे और उन्हें कानपुर शहर के तिलकनगर में आवास मिला था। उस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का रामचंद्र सिंह के घर आना-जाना था। जनवरी में उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर भेंट करने की इच्छा जताई। राष्ट्रपति के पीए अमरदीप सिंह का सोमवार को फोन आया। उनके पति विकास को बताया गया कि 28 मार्च को मिलने का समय निर्धारित है।