गर्मी आ गई लेकिन अभी तक बच्चों को नहीं मिले स्वेटर व जूते-मोजे


सोनभद्र। सर्दी बीत गई और शिक्षा सत्र का आखिरी महीना भी चल रहा है लेकिन अभी तक हज़ारों बच्चों को - डॉबीटी का लाभ नहीं मिल पाया है। इससे अभिभावक बच्चों का यूनिफार्म, स्वेटर और जूता-मोजा नहीं ले सके हैं। बिना ड्रेस के ही चालू शिक्षा सत्र में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की मानें तो डीबीटी से वंचित बच्चों के

अभिभावकों के खाते में दो दिन में धनराशि आ जाएगी। यह कार्रवाई शासन से होनी है।जिले में 2061 परिषदीय स्कूलों में 2.70 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। डीबीटी के जरिए हर बच्चे के अभिभावक के खाते में स्कूल ड्रेस जूता-मोजा, स्वेटर की धनराशि सीधे भेजी जा रही है। पंजीकृत करीब दो लाख 38 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1100 रुपये भेजी जा चुकी है लेकिन अभी तक करीब 20 से 25 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि नहीं मिल सकी है। कारण कि किसी के बैंक खाते में आधार लिंक नहीं है तो किसी का फीडिंग के दौरान खाता संख्या गलत हो गया है। इस नाते अभी तक धनराशि नहीं मिल सको है। धनराशि न मिलने से अभी तक अभिभावक अपने बच्चों का ड्रेस नहीं बनवा सके हैं।