03 March 2022

शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों तथा आंगनबाडियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा हुई लेकिन नहीं आया शासनादेश


प्रतापगढ़। जिले के शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और आंगनबाड़ी कार्यकताओं के मानदेय बढ़ाने के लिए घोषणाएं तो हुई, मगर अभी तक आदेश नहीं आया है। इससे मार्च माह में इन कार्यकर्ताओं को बढ़ा हुआ मानदेय नहीं मिलेगा अफसर मानदेय बढ़ने की बात से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक विभाग में आदेश नहीं आता है, तब तक इस पर विश्वास करना उचित नहीं है।





जिले के प्राइमरी स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों, मिडिल स्कूलों में तैनात अनुदेशकों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात आंगनबाड़ी और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने के लिए सरकार ने दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में घोषणा की थी। इससे इन कर्मचारियों

के होठों पर मुस्कान बिखर गई थी। विभागीय अधिकारी भी बढ़े हुए मानदेय को होली के पहले भुगतान करने की रणनीति बना लिए थे। मगर अभी तक किसी विभाग में मानदेय बढ़ाने का पत्र ही नहीं आया है। शिक्षामित्रों को दस हजार रुपये प्रति माह अनुदेशकों को सात हजार रुपये प्रतिमाह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 5500 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है।