यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर न पहुंचने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्पष्टीकरण देना होगा। उनका स्पष्टीकरण मिलने के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय होगी। इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने की बात भी उच्चाधिकारियों द्वारा भेजे गए पत्र में कही गई है।
जिला स्तर पर बने नियंत्रण कक्ष से मिली सूची के आधार पर परिषदीय परीक्षा के तहत अनुपस्थित मिले कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। इनमें माध्यमिक व बेसिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित कक्ष निरीक्षकों का स्पष्टीकरण मांगा है। इनके एक दिन के वेतन के आहरण पर रोक लगाए जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। संवाद