सपा प्रत्याशी व छह बीएलओ के खिलाफ मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला

प्रयागराज : चुनाव के वक्त सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह की तस्वीर लगी पर्ची मतदाताओं को बांटने के आरोप में ऋचा व छह बीएलओ के खिलाफ मुकदमा कायम हुआ है। सेक्टर मजिस्ट्रेट डा. सीएल त्रिपाठी की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस ने शहर पश्चिमी से सपा उम्मीदवार ऋचा सिंह, बीएलओ सुनीता कुशवाहा, सुधा जायसवाल, वंदना कुशवाहा, रेखा पाल, सुमन देवी और रमेश मनि त्रिपाठी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की। 




सभी को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोपित बनाया गया है। रविवार को मतदान हो रहा था। धूमनगंज थाना क्षेत्र के स्थित प्राथमिक विद्यालय शाहपुर पीपलगांव भी मतदान केंद्र थे। सेक्टर मजिस्ट्रेट का आरोप है कि मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए वहां पहुंचे। इसी दौरान पता चला कि स्कूल के सामने की तरफ मतदान पर्ची के साथ ऋचा सिंह की पर्ची बांटी जा रही है। वहां छह बीएलओ बैठे थे, जिनके गद्दों के नीचे तलाशी लेने पर मतदान पर्ची मिली। उसके एक तरफ मतदान पर्ची थी जबकि दूसरी तरफ ऋचा का विवरण और तस्वीर लगी हुई थी। ऐसी कुल 23 पर्ची मिली, जिससे माना गया कि प्रत्याशी और बीएलओ ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने धूमनगंज थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम किया। शहर उत्तरी से सपा उम्मीदवार संदीप यादव व एक अन्य के खिलाफ जार्जटाउन थाने में चुनाव आचार संहिता का मुकदमा लिखा गया है। एफआइआर पीठासीन अधिकारी मोहन लाल रजक की तहरीर पर लिखी गई है। आरोप है कि संदीप के जगत तारन इंटर कालेज में वोट करने के दौरान की तस्वीर खींची गई, जिसे बाद में इंटरनेट मीडिया में वायरल किया गया। इस आधार पर संदीप और फोटो खींचने वाले को आरोपत बनाया गया है।